Total Pageviews

Wednesday, November 24, 2010

एहसासात



हर पल रोना है तो इश्क कर के सीख ले,
गर हसना है तो इश्क में डूबे को देख ले।



क्यों नहीं समझते तुम इस शायर को,
इसे लिखने को कलम नहीं, एहसास चाहिए।



हम सिर्फ वो हर्फ़ नहीं उकेरते जिनमे गम हो,
हम भी प्यार के अफशाने लिखा करते हैं।



आप कहें तो हम खुद को हार दे आप पर,
आदत... मगर आदत अपनी हमें खुद से भी प्यारी है।




कुछ अजब सा है, कुछ अलग सा है,
हम भी न समझ सके की ये कैसा है?
हद तो तब हुई जब फिर कोशिश की समझने की,
तब जाना, ये न ऐसा  है न वैसा है, ये तो खुद सा है।





जीले खुदा के ग़लतफ़हमी में, ये तेरा तस्सवुर है,
खुद का खुदा बन कर जीना, ये मुझे मुकम्मल है।






वहां जा रहा हूँ या लौट रहा हूँ, ये बड़ी उलझन सी है,
हर बार जिस्म लौट आती है, पर रूह वहीँ छूट जाती है।





हर बार लौट आता हूँ इस रास्ते पे ख़ुशी के लिए,
अफसोश न तो ये रोक पाती है, न चलने देती है।







औरों को तो सिर्फ सुरूर है तेरा,
हम तो ताउम्र तेरी खुमारी में जियेंगे।
.
मत पूछ सुरूर है क्या,
वो तो निगाहों में रहता है
बस जान ले खुमारी को,
जो मेरी रूह में बसता है।






झूठ की कश्ती के सहारे हसीन वादियों में रह नहीं सकता,
उन वादियों में झूठ की उम्र नहीं, डूबना पड़ेगा एक दिन।






ये मोहब्बत भी क्या चीज है,
रुलाके अश्क सोख लेती है,
कहीं आने वाली हंसी फिसल न जाए।







भूलने को तो दूसरों की गलतियां हैं, टीस तो अपनों की गुस्ताखियाँ दे जाती हैं,
गर हो सके तो भूल जाना टीसते पलों को, हम तो उल्फत की जिन्दगानियां जीना चाहते हैं।










- सूरज

No comments:

Post a Comment